Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsSiddhpeeth Mahatma Govind Sahib Mela Free Services for Devotees
गोविन्द साहब मेले में दी व्यवस्था
Ambedkar-nagar News - सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ महात्मा गोविन्द साहब का मेला धूमधाम से चल रहा है। पश्चिमी मठ के महन्त बाबा प्रेमदास महाराज श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन, दवा उपचार और सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मेला व्यवस्थापक...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 23 Dec 2024 10:31 PM
शुक्ल बाजार। सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ महात्मा गोविन्द साहब का मेला जहां अपने शबाब पर है वहीं पश्चिमी मठ के महन्त एवं श्रीराम जानकी धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबा प्रेमदास महाराज ने गोविन्द साहब मेला शुरुआत से ही साधु सन्तों व श्रद्धालुओं के ठहराव की समुचित व्यवस्था में लगे हैं। महंत नि:शुल्क भोजन, दवा उपचार और सेवायें देकर पूरे मठ की साफ सफाई देखभाल की व्यवस्था में पूरी तन्मयता से अपने सहयोगियों के साथ जुटे हुए हैं। मेला व्यवस्थापक आशू सिंह, रामजश भारती, गुड्डू व अन्य एक टीम बनाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।