Siddharth Mishra Supports Ananya s Education After Home Demolition Incident पढ़ाई के साथ अनन्या का पांव भी पूजेंगे सिद्धार्थ, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsSiddharth Mishra Supports Ananya s Education After Home Demolition Incident

पढ़ाई के साथ अनन्या का पांव भी पूजेंगे सिद्धार्थ

Ambedkar-nagar News - जलालपुर के अजईपुर में बुलडोजर से घर गिराए जाने के दौरान किताबें बचाने की कोशिश कर रही अनन्या से सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र ने मुलाकात की। उन्होंने अनन्या की परास्नातक की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 2 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
पढ़ाई के साथ अनन्या का पांव भी पूजेंगे सिद्धार्थ

अम्बेडकरनगर। जलालपुर के अजईपुर में बुलडोजर से घर गिराए जाने के समय अपनी किताबों को बचाकर भाग रही बिटिया अनन्या के घर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ मिश्र ने अनन्या एवं उसके परिवार से मुलाकात की। आर्थिक रूप से कमजोर अनन्या की परास्नातक की पढ़ाई का जिम्मा सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अनन्या की पढ़ाई निर्बाध रूप से चलते रहने के लिए सिद्धार्थ ने उसके परिवार को 11 हजार का चेक प्रदान किया। सपा नेता ने कहा कि नवरात्रि में कन्या की पूजा देवी के रूप में होती है। इस लिए इस मौके पर हम बिटिया के पांव पूजने का भी संकल्प लेते हैं। इस मौके पर परिवार के लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे। बताते चलें कि अनन्या का वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ था। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अनन्या प्रकरण की वीडियो अपने सोशल मीडिया से प्रसारित की एवं सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा से फोन पर इस घटना की पूरी जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।