विवादित भूमि पर पुलिस पर निर्माण कराने का आरोप
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के टांडा कस्बे की निवासी जहांआरा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि कोर्ट में वाद विचाराधीन होने के बावजूद अवैध निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर निर्माण रुकवाने...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टांडा कस्बे के मोहल्ला छज्जापुर दक्षिण की निवासिनी जहांआरा पत्नी उबैदुल्लाह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। कोर्ट में वाद के विचाराधीन रहने और एसडीएम के रोक के आदेश की अवहेलना करने का थाना कोतवाली टांडा पुलिस आरोप लगाया है। कहा है कि पुलिस की ओर से अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में जहांआरा ने कहा है कि मोहल्ला छज्जापुर परगना व तहसील टांडा का गाटा संख्या 1370 का दीवानी वाद सिविल जज जूनियर डिविजन टांडा की अदालत में विचाराधीन है। उक्त विवादित भूमि के बावत धारा 145 (1) सीआरपीसी की कार्यवाही चली थी, किन्तु दीवानी न्यायालय में वाद विचाराधीन के कारण तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने इस आधार पर वाद निस्तारित किया था कि सिविल न्यायालय में वाद विचारित रहने के कारण धारा 145 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही नहीं की जा सकती है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा को निर्देश दिया था कि विवादित भूमि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें। इस आदेश की अवहेलना करते हुए पुलिस की ओर से विपक्षी का कब्जा कराया जा रहा है। जहांआरा ने डीएम से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा से तत्काल निर्माण को रोकवाते हुए, हो चुके निर्माण को ध्वस्त कराने का आदेश देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।