थिरुआ में डूबे अधेड़ का नहीं लगा सुराग
सद्दरपुर के धौरहरा में नहाते समय डूबे कृपा शंकर चौहान (50) का शुक्रवार को चौथे दिन भी पता नहीं चला। एसडीआरएफ की टीम ने कई किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। परिवार में शोक का माहौल...
सद्दरपुर, संवाददाता। बीते मंगलवार को कोतवाली टांडा क्षेत्र के ग्राम धौरहरा स्थित थिरुआ में नहाते समय डूबे अधेड़ का शुक्रवार को चौथे दिन भी पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को घाघरा नदी में कई किलोमीटर तक तलाश की परन्तु सफलता हाथ नहीं लगी। टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चक मखदूमपुर निवासी कृपा शंकर चौहान (50) पुत्र श्रीनाथ बीते एक अक्तूबर को धौरहरा घाट पर थिरुआ में नहाते समय डूब गया था। मंगलवार से ही स्थानीय गोताखोर उसे ढूंढने में लगे हुए हैं। बीते गुरुवार को एसडीआरएफ व पीएसी आजमगढ़ बी कम्पनी की एक इकाई ने थिरुआ में तलाशने का कार्य किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने थिरुआ के साथ साथ घाघरा नदी में कई किलोमीटर दूर तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इधर कृपा शंकर चौहान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।