विद्यालयों को खोलने के पहले किया जाएगा सेनेटाइज

अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रभावी रहे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक है। अनलॉक में भी विद्यालय बच्चों के लिए नहीं खोले जाएंगे। मार्च से ही बंद चल रहे विद्यालय आगामी एक जुलाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 28 June 2020 11:53 PM
share Share

अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रभावी रहे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक है। अनलॉक में भी विद्यालय बच्चों के लिए नहीं खोले जाएंगे। मार्च से ही बंद चल रहे विद्यालय आगामी एक जुलाई से खुलेंगे मगर शिक्षण कार्य नहीं होगा। छात्र तो नहीं लेकिन शिक्षक विद्यालय आएंगे। परिषदीय विद्यालय केवल शिक्षकों के लिए ही खोले जाएंगे, लेकिन खुलने के पूर्व कई ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे। ऐसा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत बंद रहे परिषदीय विद्यालयों को उपयोग संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए जाने से है। दरअसल बंद परिषदीय विद्यालयों को क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया था। अधिकांश विद्यालयों में प्रवासी मजदूरों को क्वारन्टीन किया गया था। ऐसे में एक जुलाई से खुलने वाले विद्यालयों का सेनेटाइजेशन करने का आदेश शासन ने दिया है। अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से समस्त जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण कार्यों के संपादन के लिए एक जुलाई से परिषदीय विद्यालयों को खोला जाएगा, लेकिन परिषदीय विद्यालयों को खोलने के पहले उनका सेनेटाइजेशन आवश्यक है। ऐसे में विद्यालयों को सेनेटाइजेशन कराने का आदेश दिया गया है।फर्जीवाड़े पर आज से होगी वीसी :बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के फर्जीवाड़े की जांच एसटीएफ कर रही है। केजीबीवी की जांच एसडीएफ को मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की जांच कर रहा है। इसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड की जांच हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार से चार जुलाई तक वीसी के जरिए जिलों में विशेष तौर पर जांच होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें