Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsRevitalization of Ancient Sanskrit School in Tanda Smart Classes to be Introduced

सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय के लिए वरदान बनी अलंकार योजना

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के टांडा कस्बे में हनुमान गढ़ी के जीर्ण सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय का पुनर्निर्माण अलंकार योजना के तहत हो रहा है। इस योजना के तहत 23.62 लाख रुपए का बजट मिला है, जिससे पांच कक्ष, शौचालय,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 22 Feb 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय के लिए वरदान बनी अलंकार योजना

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टांडा कस्बे के हनुमान गढ़ी के जीर्ण शीर्ण हो चुके सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय का कायाकल्प हो रहा है। इस संस्कृत माध्यमिक विद्यालय का अलंकार योजना से पुनर्निर्माण हो रहा है। योजना से मिले बजट से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अब इस संस्कृत विद्यालय में स्मार्ट क्लास का संचालन होगा। प्रदेश सरकार संस्कृत शिक्षा को बढावा दे रही है। इसके लिए योगी सरकार ने अलंकार योजना शुरू की है। इस योजना में सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय टांडा के पुनर्निर्माण के लिए 23.62 लाख रुपए मिला है। धन से विद्यालय का पांच कक्ष, शौचालय, प्याऊ, बहु उद्देश्यीय हाल, खेल मैदान, चारदीवारी बनना है। निर्माण शुरू भी हो गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने गुणवत्ता पूर्ण निर्माण का आदेश दिया गया है। गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें