Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsReview Meeting on Chief Minister s Youth Entrepreneur Development Campaign in Ambedkarnagar

बैंकर्स आवेदनों की स्वीकृति में सुधार लाएं: डीएम

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बैंकों को आवेदनों की स्वीकृति में सुधार लाने के निर्देश दिए। सरकार ने बेरोजगार युवाओं को 5 लाख रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 21 Feb 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
बैंकर्स आवेदनों की स्वीकृति में सुधार लाएं: डीएम

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित की गई। आवेदनों की स्वीकृति की प्रगति खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने बैंकर्स को स्थित में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग एस सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसमें बेरोजगार युवाओं को पांच लाख तक की धनराशि ब्याज मुक्त चार वर्षों तक उपलब्ध करायी जाती है। इसके साथ परियोजना लागत का दस प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है। जिले में सात सौ लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रख गया है। अब तक कुल 1930 युवाओं ने आवेदन किया है। बैंकों द्वारा 443 आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देश एलडीएम को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं के पास रोजगार खोलने का यह सुनहरा अवसर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें