Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsRevamp of Over 238 Roads in Ambedkarnagar with 44 58 Crores Investment

44.58 करोड़ की लागत से 238 सड़कों की होगी मरम्मत

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में 238 सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य 44.58 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने खराब सड़कों की सूची तैयार करके शासन को प्रस्ताव भेजा है। यह कार्य मौजूदा वित्तीय वर्ष के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 12 Jan 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में खस्ताहाल दो सैकड़ा से अधिक सड़कों की स्थिति सुधरने वाली है। पीडब्ल्यूडी ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से जिले की खराब सड़कों की सूची एकत्रित करते हुए एस्टीमेट बनाकर मंजूरी के लिए प्रस्ताव विभाग के माध्यम से शासन को भेज दिया है। साढ़े 44 करोड़ रुपए की लागत से कुल 238 सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य कराया जाएगा। जिले के कटेहरी, टांडा और अकबरपुर तहसील क्षेत्र में तमाम ऐसी सड़के हैं जिनकी स्थिति ठीक नहीं है। विभाग की तरफ से मरम्मत और नव निर्माण की जो समय सीमा थी वह भी पूरी हो गई है। इसलिए विभाग ने ऐसी सड़कों की सूची एकत्रित करने के बाद एस्टीमेट बनाकर विभागीय उच्च अधिकारियों के माध्यम से शासन को भेजा है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि जिन सड़कों का प्रस्ताव एस्टीमेट के बाद भेजा गया है उसमें इस्माइलपुर संपर्कमार्ग, नारायनपुर मार्ग से समसपुर दोयम संपर्क मार्ग, सुल्तानगढ़ सिकंदरपुर मार्ग कोइंदा से सम्मनपुर पट्टी संपर्क मार्ग, अकबरपुर इल्तिफातगंज मार्ग के किलोमीटर नौ से उकरा संपर्क मार्ग, दोस्तपुर महरुआ मार्ग से गोधनी खास संपर्क मार्ग, मुबारकपुर दैयाडीह संपर्क मार्ग, जाफरगंज सैदापुर संपर्क मार्ग से खंडवा होते हुए आलमपुर संपर्क मार्ग, दोस्तपुर अकबरपुर जलालपुर मार्ग के किलोमीटर 10 के बनकठा मार्ग से टिकरिया तक, बीएफए मार्ग किलोमीटर 191 से भैसीनपुर संपर्क मार्ग, कोदरा खास संपर्क मार्ग, किलोमीटर एक से दुब्खर परमरुदाइन संपर्क मार्ग, जोगापुर खास संपर्क मार्ग, ब्लॉक अकबरपुर के ग्राम पंचायत खानशाह सलेमपुर के अंतर्गत खपुरा से डड़वा को जोड़ने के लिए कुर्की नाले पर पुलिया के पहुंच मार्ग, फतेहपुर से मोहिउद्दीनपुर होते हुए जयराम वर्मा बापू नाऊसांडा इंटर कॉलेज संपर्क मार्ग के किलोमीटर चार, कलेसर गौशियन संपर्क मार्ग, अकबरपुर इल्तिफातगंज मार्ग से इब्राहिमपुर संपर्क मार्ग, ऐनवा भड़सारी मार्ग के किलोमीटर तीन से अखईपुर संपर्क मार्ग, सलाहुद्दीनपुर संपर्क मार्ग, अकबरपुर इल्तिफातगंज मार्ग से जिगना दलितपुर बस्ती संपर्क मार्ग, पूराबक्सराय उतरेथू किलोमीटर तीन से बलरामपुर संपर्क मार्ग समेत अन्य मार्ग शामिल हैं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि कुल मिलाकर 238 सड़के हैं जिनका नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।

‘कुल 263 किलोमीटर लंबी 238 सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य 44.58 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। इसके लिए एस्टीमेट बनाकर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शासन को प्रेषित कर दी गई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

सौरभ सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें