Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsRepeated Theft in Rajesultanpur Market Shopkeeper Loses 18 000 Rupees

दुकान से चार दिन के भीतर दो बार चोरी

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में राजेसुल्तानपुर बाजार में एक ही दुकान में चार दिन के भीतर दूसरी बार चोरी हुई। दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दी, जिसमें बताया गया कि चोरों ने पहले 20,000 और फिर 18,000 रुपए चुरा लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 15 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
दुकान से चार दिन के भीतर दो बार चोरी

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राजेसुल्तानपुर बाजार में चार दिन के अंदर एक ही दुकान में चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया। लगभग 18 हजार रुपए नगद चोरी होने की बात सामने आई है। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के राजेपुर निवासी राजेश पुत्र छोटेलाल मोदनवाल ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि गत 11 फरवरी की रात को चाय की दुकान पर चोरों ने पीछे से घुसकर दुकान में रखी लगभग 20 हजार नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में थाने में 12 फरवरी को प्रार्थना पत्र दिया गया था, किंतु उस दौरान पुलिस सक्रिय नहीं हुई और न कोई कार्रवाई हुई। वहीं शुक्रवार की रात्रि पुन: चोरों ने दुकान के पीछे से दरवाजे की कुंडी को तोड़कर अंदर करीब 18 हजार रुपए पार कर दिया। दुकानदार सुबह जब अपनी दुकान पहुंचा तो पीछे का दरवाजा खुला था, कुंडी टूटी थी। तिजोरी से पैसा गायब था। पीड़ित दुकानदार राजेश ने कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई की होती तो पुन: घटना न होती। थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें