सीओ ने डीजे संचालकों को आगाह किया
Ambedkar-nagar News - जलालपुर में रामनवमी के पर्व के लिए डीजे संचालकों के साथ सीओ अनूप कुमार सिंह ने बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि डीजे की आवाज तेज नहीं होनी चाहिए और भड़काऊ गाने नहीं बजाने चाहिए। डीजे की बुकिंग की सूचना...

दुलहूपुर। आगामी रामनवमी के पर्व के लिए जलालपुर कोतवाली परिसर में सीओ अनूप कुमार सिंह ने डीजे संचालकों के साथ बैठक की। सीओ ने डीजे संचालकों को नियम कानून बताते हुए आगाह किया कि किसी भी परिस्थिति में डीजे की आवाज तेज न की जाए। बाहर भारी भरकम साउंड के स्थान पर दो से तीन डीजे ही लगाया जाए। किसी भी परिस्थिति में भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक गाना नहीं बजना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में कोई विवाद उत्पन्न होता है तो डीजे संचालकों पर ही कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी ने डीजे संचालकों को यह भी बताया कि जहां कहीं भी डीजे की बुकिंग हो चाहे वह शादी विवाह हो चाहे वह अन्य धार्मिक कार्यक्रम में तो उसकी लिखित सूचना अपने संबंधित थाने में जरूर दें। इस मौके पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, विशाल मौर्य, आदित्य कुमार, रितेश, उमेश, देव डीजे, सत्येंद्र समेत दर्जनों डीजे संचालक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।