Protests Erupt in Ambedkarnagar Against Opening of Liquor Shops पांच नए स्थानों पर शराब की दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने काटा हंगामा, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsProtests Erupt in Ambedkarnagar Against Opening of Liquor Shops

पांच नए स्थानों पर शराब की दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने काटा हंगामा

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में पांच अलग-अलग स्थानों पर देशी शराब की दुकानों के खुलने के विरोध में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। चनहा चौराहे पर मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों को पुलिस ने समझाकर शांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 2 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
पांच नए स्थानों पर शराब की दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने काटा हंगामा

अम्बेडकरनगर, हिन्दुस्तान टीम। पांच अलग-अलग स्थानों पर देशी शराब का ठेका खुलने के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। नए स्थानों पर शराब की दुकान खुलने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन से जहां पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी वहीं यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। चनहा चौराहे पर देशी शराब का ठेका खुलने पर ग्रामीणों ने अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर देवेन्द्र कुमार मौर्य एवं कोतवाली पुलिस को जाम को खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, फिर किसी तरह प्रदर्शनकारी राजी हुए। विद्युतनगर संवाद के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के आसोपुर चकिया में शराब की दुकान खुलने के विरोध मे महिलाओं एवं पुरुषों ने सड़क जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर-बरियावन मार्ग पर कोरई गांव में शराब की दुकान खुलने पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। टांडा कोतवाल के समझाने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। रामपुर कला में नई शराब की दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान जहां पूर्व में थी उस स्थान पर दुकान न खोलकर नए स्थान पर खोला जा रहा है। मंदिर, प्राथमिक विद्यालय एवं कब्रिस्तान की भूमि के बिलकुल बगल दुकान संचालित होने से आए-दिन लोगों को दुश्वारी का सामना करना पड़ेगा और ऐसे में पूर्व स्थान पर ही संचालित किया जाए। सूचना पर तहसीलदार टांडा निखिलेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक टांडा दीपक सिंह रघुवंशी ने दुकान में ताला बंद कर किसी तरह ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया। पुलिस एवं राजस्व अधिकारी के जाने के बाद आबकारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर दुकान का ताला तोड़वा कर शराब विक्रेता का ताला बंद कराया जिससे ग्रामीणों में पुन: आक्रोश व्याप्त हो गया। दुलहूपुर संवाद के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जौकाबाद में स्थित शराब की दुकान न हटने के विरोध में मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं एवं पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन कर शराब की दुकान हटाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर मामले को शांत कराया। प्रदर्शन में अशोक गुप्ता, राजन, प्रिंस, सुनील चौहान, शंकुन्तला, गीता, प्यारी, विकास, सीमा, विकास चौटाला, राजकुमार सोनी, बब्लू व चमेला का नाम शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।