स्वामित्व कार्ड के वितरण का कार्यक्रम आज
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में 18 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। सभी 629 ग्राम पंचायतों में समारोहपूर्वक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने...
अम्बेडकरनगर। स्वामित्व योजना के तहत 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे के बाद प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व कार्ड के वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद के समस्त नौ विकासखंडों की कुल 629 ग्राम पंचायत में स्वामित्व कार्ड वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ग्राम पंचायत में समारोह पूर्वक इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया है। कार्यक्रम के दौरान स्वामित्व योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी, मेरी पंचायत ऐप के बारे में जानकारी, घरौनी एवं स्वामित्व कार्ड एवं एम फॉर्म ऐप पर समस्त कार्यक्रम की सूचना अपलोड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।