Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरPrepare the list of infected people unable to live in home isolation

होम आइसोलेशन में रहने में अक्षम संक्रमित लोगों की सूची तैयार की जाए

किछौछा। एनआरएलएम के डिप्टी कमिश्नर आरबी यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 22 May 2021 03:02 AM
share Share

किछौछा। एनआरएलएम के डिप्टी कमिश्नर आरबी यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है, ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करके कोविड-19 अस्पतालों में भेजने के लिए कवायद की जाए । जो लोग अपने घरों में होम आइसोलेट में रह रहे हैं, इन्हें भी सूचीबद्ध किया जाए।

विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत बजदहिया पाईपुर के पुरवा कोतूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार शाम को गांव निगरानी समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति गांव में जो बीमार चल रहे हैं या कोरोना से लक्षण उनमें दिख रहे हैं, इनकी भी एक रिपोर्ट तैयार कर ली जाए तथा संबंधित रैपिड रिस्पांस टीम को इसकी सूचना दी जाए। डिप्टी कमिश्नर ने गांव निगरानी समिति के सदस्यों से चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गांव के अंदर बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने और सूचीबद्ध करने का भी निर्देश दिया। बैठक में एडीओ पंचायत रामदुलार, एमआईएस दुर्गेश कुमार, ब्लाक मिशन प्रबंधक शैलेष, बृजलाल, राजपत्ती, रंजना समेत कई आशा, आंगनबाड़ी वर्कर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें