अम्बेडकरनगर-आजमगढ़ हाईवे को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग बदहाल
विद्युतनगर के मुबारकपुर बरियावन मुख्य मार्ग पर रामपुर बंजरहा से मसड़ा मोहनपुर के पास संपर्क मार्ग की स्थिति खराब है। गड्ढों के कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों की उम्मीद है...
विद्युतनगर, संवाददाता। टांडा विकास खंड क्षेत्र के मुबारकपुर बरियावन मुख्य मार्ग पर स्थित रामपुर बंजरहा से मसड़ा मोहनपुर के पास अम्बेडकरनगर आजमगढ़ मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की दशा काफी दयनीय हो गई है। मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे संपर्क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बन गए हैं। मुबारकपुर बरियावन मुख्य मार्ग पर रामपुर बंजरहा से लगभग 10 किलोमीटर लंबाई का संपर्क मार्ग रामपुर कला, आलमपुर धनोरा, जनार्दनपुर, मोकामपुर, देवहट, गोकुला, इटहिया, बलुआ समेत लगभग एक दर्जन गांव को जोड़ता हुआ संपर्क मार्ग मसड़ा मोहनपुर के पास अंबेडकरनगर आजमगढ़ मुख्य मार्ग को जोड़ता है। इस संपर्क मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण संपर्क मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संपर्क मार्ग की स्थिति खराब हो जाने से आवागमन करने वाले नागरिकों को समय और धन अधिक देना पड़ रहा है। लोगों को उम्मीद है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस संपर्क मार्ग पर पड़ेगा और संपर्क मार्ग की दशा में सुधार कराया जाएगा।
‘सम्पर्क मार्ग के मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य स्वीकृत है। निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही संपर्क मार्ग के मरम्मत और नवीनी करण कार्य शुरू करके संपन्न करा दिया जाएगा।
सौरभ सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।