Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolitical Debate Leads to Assault on Young Man in Tanda FIR Filed Against Four

जिपं सदस्य समेत चार के खिलाफ युवक को पीटने का मुकदमा

Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर के टांडा कोतवाली क्षेत्र में एक मैरिज लान में राजनीतिक चर्चा के दौरान एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र गौतम सहित चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 30 Nov 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के सुलेमपुर स्थित एक मैरिज लान में राजनैतिक चर्चा करने के कारण एक नवयुवक की पिटाई के मामले में चौथे दिन मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य समेत चार लोगों को मुकदमें में आरोपी बनाया है। सुलेमपुर स्थित मैरिज लान में बीते 27 नवंबर को अपने बुआ की पोती की शादी में शामिल होने के लिए इन्द्रावती पत्नी बृजलाल निवासिनी हुसेनपुर बीबीपुर (करबलवा) थाना जलालपुर अपने पुत्र रंजीत कुमार के साथ आई थी। द्वारपूजा के बाद भोजन करते समय रंजीत कुमार की बसखारी पश्चिमी से जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र गौतम व उसके सहयोगियों के साथ राजनैतिक चर्चा पर बहस हो गई। बताया जाता है कि खाना खाने के लगभग 15 मिनट बाद जिला पंचायत सदस्य के चार सहयोगी रंजीत कुमार को मैरिज लान से बाहर लाए और धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल रंजीत कुमार किसी तरह मैरिज लान के द्वार तक पहुंचा और गिरकर बेहोश हो गया। पुलिस को घटना की सूचना पर घायल को सीएचसी टांडा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना के चौथे दिन घायल रंजीत कुमार की मां इन्द्रावती पत्नी बृजलाल की तहरीर पर कोतवाली टांडा पुलिस ने भीम आर्मी के नेता व बसखारी पश्चिमी से जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र गौतम समेत चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें