मुस्लिम को केवल वोट बैंक मानती है सपा: ओमप्रकाश
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बीच वाकयुद्ध जारी है। राजभर ने कहा कि सपा मुसलमानों को केवल वोट बैंक मानती है और मुस्लिम मुख्यमंत्री की...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बीच वाकयुद्ध जारी है। ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि सपा कभी भी मुसलमानों की हितैषी नहीं रही है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि सपा मुसलमानों को केवल अपना वोट बैंक मानती है। 20 प्रतिशत मुसलमानों का वोट लेती है, लेकिन मुख्यमंत्री हमेशा मऊ प्रतिशत वाले यादव को ही बनाती है। अगर समाजवादी पार्टी के मुखिया में दम है तो 2027 के लिए मुस्लिम मुख्यमंत्री की घोषणा करें। ओमप्रकाश राजभर सोमवार को जिले में थे। नगर के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा नेता महबूब अली के बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि हिंदुस्तान की जनता आक्रांताओं को मुंहतोड़ जवाब देती रही है। अंग्रेजों को मार कर भागने का काम हिंदुस्तानियों ने किया है। उपचुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच समझौता न होने के बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इन लोगों की विचारधारा केवल सत्ता सुख के लिए थी और सत्ता सुख के लिए भ्रम फैलाने में नाकाम होने के बाद राहुल अब विदेश में आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं तो समाजवादी पार्टी सभी 10 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि सात अक्तूबर को कटेहरी विधानसभा में विशाल महिला सम्मेलन होगा। कहा कि भाजपा चुनाव जीत रही है। सम्मेलन तय कर देगा कि भाजपा के ही खाते में कटेहरी की सीट जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।