पंचायत भवनों से चोरी में तीन गिरफ्तार, सामान बरामद
Ambedkar-nagar News - जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में पंचायत भवनों से चोरियों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से दो इन्वर्टर और दो बैटरी बरामद हुई। अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने पहले भी...
दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में अलग पंचायत भवनों का ताला तोड़कर हो रही चोरियों का जलालपुर पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो अदद इन्वर्टर व दो अदद बैट्री भी बरामद की है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त बसखारी रोड पर स्थित फतेहपुर मोहिबपुर गांव के पास मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को देखा तो उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर के पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपना नाम नवनीत वर्मा लालापुर थाना अकबरपुर, चंदन पटेल व अनूप वर्मा निवासीगण बलरामपुर थाना इब्राहिमपुर बताया जिनके पास बोरी में दो अदद बैटरी व दो इन्वर्टर भी बरामद हुआ। अभियुक्तों ने बताया कि बीते चार जनवरी को गौसपुर ककरहिया पंचायत भवन तथा 10 जनवरी को पंचायत भवन भदोई का ताला तोड़ कर इन्वर्टर व बैटरी चोरी किया था। डर से रात में चोरी का डीवीआर रास्ते मे फेंक दिया जगह याद नहीं है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मो.अमीन, उपनिरीक्षक जिज्ञासु सोम व एसओजी टीम प्रभारी विनोद यादव समेत अन्य कांस्टेबल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।