Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Registers Case Against Goons for Land Grabbing and Assault in Bhiti

घर में घुसकर महिला व बच्चों की पिटाई में केस दर्ज

Ambedkar-nagar News - भीटी थाना क्षेत्र के मझवा में दबंगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने और महिला तथा बच्चों की पिटाई के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़िता रेखा देवी ने आरोप लगाया है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 6 March 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर महिला व बच्चों की पिटाई में केस दर्ज

भीटी, संवाददाता। भीटी थाना क्षेत्र के मझवा में दबंगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने के प्रयास व महिला एवं बच्चों की पिटाई करने में पुलिस ने एसपी के के आदेश के बाद मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में मझवा निवासी रेखा देवी पत्नी स्वर्गीय तुलसीराम ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा के एक गाटा संख्या पर उसे आवासीय पट्टा मिला था, जिस पर वह घर का निर्माण कर अपने नाबालिक बच्चों के साथ रहती है। करीब एक माह से उसके घर पर कब्जा करने की नीयत से उसके जेठ सालिक राम पुत्र राम निहोर जेठानी पूजा देवी पत्नी श्रीराम, काजल व रंजन पुत्री श्रीराम गाली गलौज करते है। साथ ही उसे बच्चों के साथ बेघर करने की धमकियां देते रहते हैं। बीते 23 फरवरी की शाम विपक्षियों ने घर में घुसकर रेखा देवी की जमकर पिटाई कर दी। बाल पकड़ कर घसीटा भी, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई। बीच बचाव के लिए पहुंचे बच्चों को भी दबंगों ने पीट दिया। गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका। पीड़िता का आरोप है कि बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने उनकी कोई सहायता नहीं की। अब एसपी के आदेश पर भीटी पुलिस ने मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।