Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Recover 22 999 for Farmer Duped by Cyber Thugs in Tanda

किसान से ठगी का 22999 रुपए खाते में वापस कराया

Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर के टांडा कोतवाली क्षेत्र में एक किसान से 22999 रुपए की ठगी हुई थी। ठग ने किसान को उसके बच्चे की गंभीरता का बहाना बनाकर पैसे मांगे। किसान ने तुरंत पैसे भेज दिए, लेकिन ठग का फोन स्विच ऑफ हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 23 Dec 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के एक किसान से हुई करीब 23 हजार रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने पीड़ित का पैसा वापस करा दिया है। बीते माह नवम्बर में साइबर ठगों ने किसान को अपने जाल में फंसाकर 22999 रुपए ठग लिया था। टांडा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी बादशाहपुर निवासी किसान चन्द्रभान पुत्र रामदौर को बीते नवम्बर के दूसरे हप्ते में फोन आया कि वह उसकी बेटी की सहेली गुड़िया का पति बोल रहा है, उसका बच्चा बहुत सीरियस है और अस्पताल में भर्ती है, पैसों की तत्काल जरूरत है। इस करुण पुकार को सुन किसान चन्द्रभान का दिल पसीज गया और उसने ठग द्वारा दिये गये गूगल पे अकाउंट में 22999 रुपये तत्काल भेज दिया। रुपये भेजने के बाद कन्फर्मेशन के लिए जब चन्द्रभान ने फोन किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। तब पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने तत्काल 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर जनपद के साइवर क्राइम पुलिस थाने के अधिकारीयों ने त्वरित व सटीक कार्रवाई करते हुए ठगी गयी सम्पूर्ण धनराशि 22999 को पीड़ित के ही खाते में रिफंड कराया। खाते में पैसा वापस आते ही पीड़ित चन्द्रभान ने साइबर क्राइम पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें