एसपी से हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
Ambedkar-nagar News - मालीपुर पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र
मालीपुर पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में भूमि की पैमाइश के दौरान एक पक्ष ने राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता पर हमला बोल दिया। हस्तक्षेप करने पर हमलावरों ने राजस्व कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना ले गई जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। इंसाफ न मिलने से आहत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गोहार लगाई है।
श्यामपुर गांव निवासी महावीर ने एसपी को दिए गए नामजद प्रार्थना पत्र में कहा है कि सोमवार को राजस्व टीम खतौनी की भूमि की पैमाइश कर रही थी कि इसी बीच लोहे की सरिया, लाठी-डंडो से लैस होकर पहुंचे विपक्षीगण शिवांश, रत्नेश, सुनील व राम प्रसाद ने हमला बोल दिया। राजस्व कर्मियों के समक्ष उन दोनों की पिटाई भी कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर लेकर गई किन्तु कोई कार्रवाई किए बिना ही छोड़ दिया गया। एसओ मालीपुर प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि पैमाइश के दौरान किसी तरह की कोई मारपीट नहीं हुई। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था और समझा-बुझाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।