अम्बेडकरनगर-नियमों की अवहेलना करने पर कई वाहनों का चालान
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में पुलिस ने एसपी केशव कुमार के निर्देश पर पैदल गश्त की। संदिग्धों से पूछताछ के साथ वाहनों की चेकिंग की गई। नाबालिगों द्वारा ईरिक्शा चलाने और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई...

अम्बेडकरनगर। एसपी केशव कुमार के निर्देश पर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों ने पैदल गश्त कर संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही वाहनों की चेकिंग की। वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान नाबालिगों द्वारा ईरिक्शा चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग न करने, बाइक पर तीन सवारी बैठाने व खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई। चालान भी किया गया। अल्कोहल एनालाइजर मशीन द्वारा लोगों की चेकिंग की गई। पुलिसकर्मियों ने चालकों से कहा कि वे कार अथवा बाइक चलाते समय वे हमेशा नियमों का पालन करें। ऐसा न करने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।