पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ की बैठक
अम्बेडकरनगर में, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने पेट्रोल पम्प मालिकों और बैंकों के मैनेजरों के साथ बैठक की। सुरक्षा उपायों पर चर्चा करते हुए, उन्होंने सीसीटी कैमरे, नियमित सुरक्षा निरीक्षण और संदिग्ध...
अम्बेडकरनगर। पेट्रोल पम्प मालिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में बैठक की। बैठक में जिले के पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ बैंकों के मैनेजर भी मौजूद रहे। एसपी ने पेट्रोल पम्प मालिकों को सुरक्षा उपायों एवं सतर्कता बरतने के लिए सीसीटी कैमरे, नियमित सुरक्षा का निरीक्षण और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग की आवश्यकता बताया। बैंक मैनेजरों को भी वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया। सुरक्षा प्रोटोकॉल, संदिग्ध लेन-देन की पहचान और सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने की आवश्यकता बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।