चोरी की दो बाइक के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में पुलिस और स्वाट टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो चोरी की बाइक, एक इन्वर्टर, दो बैटरी और 8200 रुपये बरामद हुए। चोरों ने पहले एक घर में चोरी की थी। उन्हें...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किए हैं। जरूरी प्रक्रिया के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जमुनीपुर नहर के पास तीन संदिग्ध मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। वहां मौजूद तीनों लोगों पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दिग्विजय वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा, प्रियांशु कन्नौजिया पुत्र रमेशचंद्र निवासीगण सतरही, थाना सम्मनपुर एवं राजन वर्मा पुत्र बेकारू राम वर्मा निवासी बरौराकल्याणपुर थाना सम्मनपुर बताया। कड़ाई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीते दिनों ग्राम रग्धूपुर स्थित एक घर में घुसकर जेवरात व पैसे की चोरी किया था, जिसे बेच दिया गया। चोरों के पास से चोरी की दो बाइक के अलावा एक इन्वर्टर व दो बैटरी तथा 8 हजार 200 रूपये बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जरूरी प्रकिया के बाद तीनों का न्यायालय चालान कर दिया गया। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अकबरपुर कोतवाल के अलावा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षकअभिषेक त्रिपाठी, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभाकांत तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।