Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरPolice Arrest Three Inter-District Animal Smugglers After Encounter in Jahangirganj

पुलिस मुठभेड़ में अंतर जनपदीय दो पशु तस्कर घायल

जहांगीरगंज में राजेसुल्तानपुर पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय पशु तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दो तस्कर घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके पास से दो असलहे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 16 Sep 2024 08:56 AM
share Share

जहांगीरगंज,अम्बेडकरनगर। संवाददाता। राजेसुल्तानपुर पुलिस ने रविवार की मध्य रात्रि में तीन अंतर्जनपदीय पशु तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस द्वारा बचाव में चलायी गयी गोली से दो पशु तस्कर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिये सीएचसी जहांगीरगंज में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद तीनों पशु तस्करों को जेल भेज दिया गया। पशु तस्करों के पास से पुलिस ने 315 बोर के दो असलहे तथा दो जिंदा कारतूस के साथ ही दो कारतूस के खोखे बरामद किया है। इसके अलावा एक पिकअप वाहन भी बरामद हुआ है। बताया जाता है कि राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी रविवार की रात में लगभग साढ़े बारह बजे गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन अंतर्जनपदीय पशु तस्कर थाना क्षेत्र के मखनहा बॉर्डर की ओर से आ रहे हैं। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने हमराही सिपाहियों के साथ पदुमपुर चौक पर बैरियर लगाकर रोड को ब्लाक कर पशु तस्करों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पिकअप सवार पशु तस्कर थानाध्यक्ष तथा पुलिस कर्मियों पर पथराव करते हुए बैरियर को तोड़ते हुए कम्हरिया की ओर फरार हो गए।

पशु तस्करों को रोकने के लिए पदुमपुर कम्हरिया मार्ग पर बभनपुरा रोड़ पुल के पास उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ रोड को ब्लाक कर दिया। जब पशु तस्कर बभनपुरा पुल पर पहुचे तो आगे रास्ता ब्लाक होने के कारण पीछे मुड़कर फरार होना चाहे लेकिन उनका पीछा करते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी भी पहुंच गए। दोनों तरफ से घिर जाने के बाद पशु तस्करों ने थानाध्यक्ष विजय तिवारी तथा अन्य पुलिसकर्मियों पर ईंट पत्थर से पथराव करने लगे। पथराव के दौरान ही पशु तस्करों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया और भागने लगे। बचाव में थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी तथा अमरनाथ यादव द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी तो दो पशु तस्करों के पैरो मे गोली लग गयी जिससे वे घायल होकर गिर पड़े। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। तीसरे पशु तस्कर को भी पुलिसकर्मियो ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों पशु तस्करों दिलशाद तथा सलमान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में भर्ती कराया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद तीनों पशु तस्करों को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए पशु तस्कर दिलशाद उर्फ करिया उर्फ कोट्टा तथा सलमान उर्फ मन्नी के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचे तथा दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुआ।

इसके अलावा पशुओं की तस्करी में प्रयोग किये जाने वाला पिकअप भी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को रिमांड पर लिया जा रहा है। आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें