शादी का झांसा देकर दुराचार में आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

जैतपुर पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने शिकायत की थी कि राजू कुमार ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और धमकियां दी। पुलिस ने मुखबिर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 21 Aug 2024 11:29 PM
share Share

दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पखवारा भर पूर्व जैतपुर थाना क्षेत्र के एक निवासीनी पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी कि राजू कुमार पुत्र तुलसी निवासी चौदहप्राश शादी का झांसा देकर लगातार उससे दुष्कर्म करता रहा और जब शादी के लिए पीड़िता उससे कहती तो वह जान से मारने की धमकी देता। शिकायत पर पुलिस आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी राजू निवासी ग्राम चौदहप्राश अंबरपुर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे अंडर बाईपास के पास मौजूद है और भागने की फिराक में है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की और उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र, कांस्टेबल रत्नेश सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें