Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Arrest Man with 5 Kilos of Illegal Animal Meat in Tanda

पांच किलो पड़वे के मांस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर में टांडा कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 5 किलो पशु मांस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वह मांस विक्रेता है और चोरी के एक पशु का मांस बेचने जा रहा था। पुलिस ने मांस की जांच करवाई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 5 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
पांच किलो पड़वे के मांस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात्रि एक व्यक्ति को पांच किलो पशु मांस के साथ गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया। उपनिरीक्षक रामाग्रह हमराही सिपाही सूरज कुमार व राजू यादव के साथ चिंतौरा चौराहे पर मौजूद थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति मुबारकपुर की तरफ से स्कूटी से अवैध मांस लेकर आ रहा है। रात्रि में लगभग 10.30 बजे पुलिस टीम ने मुबारकपुर काली घाट मोड़ पर स्कूटी को रोक लिया। तलाशी में उसकी डिक्की से एक पन्नी में रखा मांस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम मुमताज अहमद पुत्र वसीऊद्दीन निवासी मोहल्ला कसाई टोला सिकंदराबाद पानी की टंकी के पास कोतवाली टांडा बताया। उसके पास से एक चापड़ भी बरामद हुआ। उसने बताया कि वह मांस विक्रेता है, उसने चोरी के एक पड़वे को काटकर उसके मांस को बेच दिया। शेष बचा पांच किलो मांस लेकर घर जा रहा था। पड़वे के अवशेष के बारे में बताया कि अवशेष को नदी में फेक दिया था। पुलिस की सूचना पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने मांस की जांचकर बताया कि यह मांस भैंसे का है, बरामद माल को नष्ट कर दिया। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुमताज अहमद का चालान न्यायालय किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें