Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Arrest Beef Smuggler After Firing Incident in Ibrahimpur

पुलिस टीम पर फायर कर फरार गोमांस तस्कर गिरफ्तार

Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर में पुलिस ने इब्राहिमपुर में मुठभेड़ के दौरान फरार हुए गोमांस तस्कर को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर अलनपुर नहर के किनारे से आरोपी को पकड़ा गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 2 Sep 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर फरार हुए एक गोमांस तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलनपुर नहर के किनारे से आरोपी को धर दबोचा, सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इब्राहिमपुर थाना पुलिस ने बीते 31 अगस्त की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर अमीनपुर के पास दो मोटरसाइकिल सवार चार गोमांस तस्करों को रोका तो गौमांस तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया था। मुठभेड़ में पुलिस ने दिलशाद बेग व अरबाज पुत्रगण मोहम्मद शाह निवासी अलनपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 32 किलो 200 ग्राम गोमांस मय चमड़ा, एक नाली बंदूक 12 बोर, एक जिंदा कारतूस, चार अदद चापड़ व एक मोटरसाइकिल बरामद की थी। दूसरी बाइक पर सवार सलमान पुत्र सज्जाद निवासी अमीनपुर व गुदनू पुत्र मोहम्मद शाह निवासी अलनपुर फरार हो गए थे। रविवार को भोर में दो सीओ व आठ थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष, पीएसी, फायर विभाग के जवानों ने अलनपुर गांव के चप्पे-चप्पे को अपनी बूटों से रौद डाला और पूरे गांव में जमकर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस मौके से दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर थाने ले गई, जिसे बाद में सीओ टांडा शुभम कुमार ने बताया कि इन दोनों लोगों ने गौमांस तस्करों से फोन पर बात की थी। रविवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक इब्राहिमपुर श्रीनिवास पांडेय, निरीक्षक श्रीचंद यादव, दीवान अशोक सिंह, राजेश यादव व अजय यादव ने सलमान पुत्र सज्जाद बेग निवासी अमीनपुर थाना इब्राहिमपुर को अलनपुर नहर के किनारे से धर दबोचा। अब तक मात्र एक गोमांस तस्कर गुदनू पुत्र मोहम्मद शाह निवासी अलनपुर की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है। प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि पहले से पंजीकृत अभियोग में सलमान का चालान न्यायालय किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें