Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरPeaceful Voting Completed in Ambedkarnagar By-Election EVMs Securely Stored

मध्यरात्रि तक कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में जमा हुई ईवीएम

अम्बेडकरनगर में कटेहरी विधानसभा के उप चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ। मतदान के बाद ईवीएम को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 21 Nov 2024 10:20 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कटेहरी विधानसभा के उप चुनाव का मतदान बीते बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद मतगणना स्थल पर ईवीएम जमा की गई। ईवीएम जमा करने में अधिकारियों और कर्मचारियों सर्द मौसम में भी पसीने छूट गए। ईवीएम मध्य रात्रि तक जमा की गई। हर बार की तरह ईवीएम जमा करने के लिए कांशी राम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बना है। बुधवार को मध्य रात्रि तक स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा की गई। इससे हवाई पट्टी से लेकर पश्चिम में इंजीनियरिंग कालेज तक भारी गहमागहमी रही।

कड़ी सुरक्षा है ईवीएम और वीवी पैंट:राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कटेहरी विधानसभा की 425 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवी पैंट रखी गई है। डबल लॉक में ईवीएम को रखा गया है। सुरक्षा में सदस्य पैरामिलिट्री के फोर्स को तैनात किया गया है। जहां शिफ्ट वार जवान ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें