ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हुआ गन्ना लदा ओवरलोड ट्राला
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के ओवरब्रिज पर एक गन्ना लदा ट्राला अनियंत्रित हो गया, जिससे गन्ना गिर गया और आवागमन बाधित हुआ। हालांकि, इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने सुबह गन्ने को ट्रक में लादकर यातायात...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर रात गन्ना लदा एक ट्राला अनियंत्रित हो गया, जिससे उसमें लदा गन्ना गिर गया। इससे आवागमन में दुश्वारियों का सामना कारण पड़ा। हालांकि गन्ना गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बुधवार की सुबह ओवरब्रिज पर खड़े होकर यातायात सिपाहियों ने अपनी मौजूदगी में बिखरे पड़े गन्ने को ट्रक में लगाया और आवागमन सुचारू रूप से बहाल किया। माजूदा समय में ट्राला ओवरलोड गाने की ढुलाई कर रहे हैं। मौजूदा समय में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। लोगों को नियमों के अंतर्गत रहने के लिए बताया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी ट्रैक्टर और ट्राला द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते ओवरलोड गन्ना लादकर मिल को भेजा जा रहा है। इसी के चलते मंगलवार की देर रात गन्ना लदा एक ट्राला ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गया। जिससे उसमें लदा गन्ना गिर गया। इससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा हालांकि गन्ना गिरने के बाद कोई इसके चपेट में नहीं आया। बाद में सुबह के समय पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर गन्ने को ट्रक में लदवाकर मिल के लिए भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।