महज 971 ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए हो रहे टीकाकरण में शुक्रवार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 21 May 2021 11:21 PM
share Share

अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए हो रहे टीकाकरण में शुक्रवार का दिन भी फिसड्डी रहा। शुक्रवार को भी के सापेक्ष महज 24.90 फीसदी लोगों ने ही कोरोना रोधी टीका लगवाया। टीकाकरण सत्र का सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने निरीक्षण किया।

शुक्रवार को टीकाकरण का 39 सत्र आयोजित हुआ। इसमें 39 सौ को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके सापेक्ष 971 ने ही टीका लगवाया। 53 को जहां दूसरा टीका लगा, वहीं 868 को पहला कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इस दौरान फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीके लगाए गए। इसमें 13 को पहला और एक को दूसरा टीका लगा। वहीं 36 हेल्थ वर्करों को पहला टीका लगा। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने रामनगर और जहांगीरगंज में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा, महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरेथू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौहनिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हंसवर और मुंडेरा में दोनों तरह की वैक्सीन लगाई गई। अन्य सत्रों में केवल कोविशील्ड ही लगाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें