Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsOnline Lottery for Agricultural Equipment Grants in Ambedkarnagar

ई-लाटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का होगा चयन

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 10,000 से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों की ई-लाटरी 17 जनवरी को होगी। उप कृषि निदेशक डा. अश्विनी कुमार सिंह ने किसानों से भाग लेने का आह्वान किया है। चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 15 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

अम्बेडकरनगर। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत विभागीय पोर्टल पर बीते छह से 20 दिसम्बर के मध्य ऑनलाइन बुकिंग किए गए 10 हजार से अधिक के अनुदान वाले कृषि यंत्र जिसमें कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम की ई-लाटरी होगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली ई-लाटरी प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान उप कृषि निदेशक डा. अश्विनी कुमार सिंह ने ऑनलाइन कर चुके किसानों से की है। उन्होंने बताया कि आवंटित लक्ष्यों के अनुसार लाभार्थियों का शतप्रतिशत चयन किया जाएगा जिसमें चयन के दौरान लक्ष्य का 50 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची भी रखी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें