Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरOfficers distributed kit of medicines in Corona infected village Bilari

कोरोना संक्रमित गांव बिलारी में अफसरों ने दवाओं का किट बांटा

अम्बेडकरनगर। भियांव ब्लाक के बिलारी में 44 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 19 May 2021 03:04 AM
share Share

अम्बेडकरनगर। भियांव ब्लाक के बिलारी में 44 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उपजिलाधिकारी जलालपुर अभय कुमार पांडेय के नेतृत्व में अधिकारियों ने गांव पहुंचकर मरीजों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मरीजों को दवाओं की किट दी गई। एसडीएम के साथ तहसीलदार बृजेश वर्मा, सीडीपीओ बलराम सिंह ने दवाओं की किट मरीजों को दी।

एसडीएम और सीडीपीओ ने इसके बाद बीबीपुर निषाद बस्ती में जरूरतमंदों में राशन पैकेट का वितरण किया। ग्राम निगरानी समिति भुजगी, मंसूरपुर, हरपालपुर, रुकनपुर गांवों में बैठक कर निगरानी समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश भी दिए। एसडीएम ने कोविड के प्रति निगरानी समिति के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ग्रामीणों को कोविड गाइडलाइन के पालन करने का आह्वान करें। ग्रामीण मास्क अवश्य लगाएं। अनावश्यक बाहर न जाएं। जुकाम बुखार के लक्षण होने पर उसका इलाज कराएं, छिपाएं नहीं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि नियमित रूप से चेकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की विधि अपना करके कोरोना को दूर भगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को भूख से नहीं मरने दिया जाएगा। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह जंग मानवता की रक्षा के लिए है और इसको हम सफर जारी रखेंगे। सीडीपीओ ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जाए शरीर में उस विधि को भी निगरानी समिति के समक्ष रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें