मेडिकल कालेज में नर्सिंग के छात्रों ने सीनियर छात्रों को पीटा
सद्दरपुर के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में रविवार को नर्सिंग के छात्रों ने एमबीबीएस के कुछ छात्रों की पिटाई कर दी। यह घटना हास्टल में सीनियर छात्रों और नर्सिंग छात्रों के बीच विवाद के बाद...
सद्दरपुर, संवाददाता। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में रविवार की देर शाम नर्सिंग के छात्रों ने एमबीबीएस के कुछ छात्रों की पिटाई कर दी। इससे मेडिकल कालेज में हंगामा मच गया। कालेज प्रशासन ने किसी तरह छात्रों को उनके हास्टल भेजा। उधर प्रधानाचार्य ने कालेज के प्राक्टियल बोर्ड व एंटी रैगिंग कमेटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बताया जाता है कि मेडिकल कालेज में बीते शनिवार की रात्रि कुछ सीनियर छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के हास्टल में चले गए। हास्टल के एक हिस्से में बीएससी नर्सिग करने वाले छात्र भी रहते हैं। सीनियर छात्रों का कहना है कि नर्सिंग के छात्र रात्रि में तेज आवाज में साउंड बजा रहे थे जबकि नर्सिंग के छात्रों का कहना है कि सीनियर्स ने उनके साथ अभद्रता की। रात्रि में वाद विवाद काफी बढ़ने पर हास्टल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वार्डन को सूचित किया। हास्टल वार्डन ने मेडिकल कालेज प्रशासन को सूचित करते हुए मेडिकल कालेज पुलिस चौकी को सूचना दी। रात्रि में ही काफी प्रयास के बाद सभी छात्र अपने अपने हास्टल के कमरों में चले गए। रविवार को मेडिकल कालेज परिसर में ऐसा सन्नाटा छाया रहा जैसे किसी बड़ी घटना का आगाज होने वाला हो, शाम लगभग सात बजे मेडिकल कालेज परिसर में स्थित पुलिस चौकी के सामने ही नर्सिंग के छात्रों ने एमबीबीएस के दो छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद मेडिकल कालेज में अफरा-तफरी मच गयी। मेडिकल कालेज चौकी के सिपाही पिट रहे छात्रों को बचाने के स्थान पर मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे। कालेज प्रशासन के हस्तक्षेप पर छात्रों के दोनों गुट अलग हुए और तहरीर देने के लिए अलीगंज थाने में पहुंच गए। इसी बीच कालेज प्रशासन ने दोनों गुटों के छात्रों को मामला हल करने के लिए मेडिकल कालेज बुलवा लिया। दोनों गुट अलीगंज थाने से बिना तहरीर दिए वापस कालेज लौट आए। घटना की सूचना मिलने पर करवा चौथ व्रत पर घर बांदा जा रहे प्रधानाचार्य डॉ आभास कुमार सिंह बीच रास्ते से वापस लौट आये और आते ही सबसे पहले मेडिकल कालेज के प्राक्टियल बोर्ड व एंटी रैगिंग कमेटी को नोटिस जारी कर जबाव मांगा। सोमवार को प्राक्टियल बोर्ड के सदस्यों के समक्ष एमबीबीएस व बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने अपना अपना बयान दर्ज कराया।
प्राचार्य बोले-
छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हुई है नाइट ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों से जवाब मांगा गया है। इसके अलावा एंटी रैगिंग कमेटी व प्राक्टियल बोर्ड को भी नोटिस जारी की गई है। साथ ही वीडियो व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साधनों से प्रकाश में आये आधा दर्जन से अधिक छात्रों के परिजनों को मेडिकल कालेज बुलाया गया है। यदि जांच में रैगिंग की बात प्रकाश में आती है तो सभी सम्बंधित छात्रों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
डॉ आभास कुमार सिंह, प्राचार्य
पुलिस बोली-
‘मेडिकल कालेज में छात्रों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी, लेकिन उन्हें कोई प्रार्थनापत्र नहीं मिला है। मेडिकल कालेज प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
राजीव श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष, अलीगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।