निषाद पार्टी ही लड़ेगी कटेहरी का विधानसभा चुनाव: प्रवीण
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में निषाद पार्टी ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रवीण निषाद ने कहा कि पार्टी 2024 के उपचुनाव में भाग लेगी। उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। निषाद पार्टी की ओर से शुक्रवार को कटेहरी विधान सभा स्थित एक मैरिज लान में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण निषाद मौजूद रहे। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी 2017 और 2022 में कटेहरी विधानसभा का चुनाव लड़ी थी इसलिए 2024 का उपचुनाव भी पार्टी लड़ेगी। उन्होंने सपा और बसपा पर जमकर हमला बोलते हुए कि दोनों पार्टियों नें केवल निषादों को ठगने का काम किया है। निषाद पार्टी जबसे बनी है तबसे वंचितों पिछड़ों को उनका सम्मान मिल रहा है। भाजपा ने काश्मीर में धारा-370 हटाने, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाने के साथ ही निषाद राज का भव्य स्मारक बनवाने का कार्य कर रही है। कटेहरी विधानसभा का उपचुनाव निषाद पार्टी ही लड़ेगी और शीघ्र ही राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद गठबंधन के साथी मिलकर प्रत्याशी की घोषणा भी कर देगें। कार्यक्रम के आयोजक बृजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार में हर वर्ग का विकास किया गया है और सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव के मिल रहा है। सम्मेलन में जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय, निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू राम निषाद, प्रदेश सचिव धीरेंद्र निषाद, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष जनक नंदनी, जिलाध्यक्ष संजय निषाद व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।