Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsNew National Highway Construction Set to Begin Soon in Alapur Tehsil

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का सर्वे हुआ शुरू

Ambedkar-nagar News - आलापुर तहसील में नए राष्ट्रीय राजमार्ग 328 ए के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने सर्वे कार्य आरंभ किया है। यह राजमार्ग संतकबीरनगर जिले के नन्दौर से शुरू होकर विभिन्न स्थानों तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 22 Feb 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का सर्वे हुआ शुरू

जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर तहसील क्षेत्र में जल्द ही नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 328 ए के निर्माण के लिए सर्वे आरम्भ कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 328ए जो संतकबीरनगर जिले के नन्दौर से शुरू होकर बखिरा-खलीलाबाद-धनघटा-बिड़हर चहोड़ा रामनगर-न्योरी तक का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए बीते दिनों जिला सहकारी बैंक के निदेशक भाजपा नेता आनंद जायसवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र प्रेषित कर रामनगर बाजार को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाईपास की मांग की थी, जिसके क्रम में लोक निर्माण विभाग ने उप जिलाधिकारी आलापुर को पत्र भेजकर तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर इनादीपुर, गोपालपुर, मंगोलपुर, रामकोला, हथिनालाला, इटहुआ सुंदरपुर, इमामुद्दीनपुर, भौंरा, परसौली, सुतहरपारा, परमेश्वरपुर, हुसेनपुर खुर्द, अन्नापुर, सेमरा मानापुर, ठट्ठापुर, महेशपुर मंडप, रामनगर महुवर केवटाही, बाहरपुर, गोहनारपुर, लखनीपट्टी, बहिंगवा जोगीपुर, सतरही, आमा दरवेशपुर, न्योरी ग्राम पंचायत के राजस्व नक्शे की मांग की थी। तहसील प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग को नक्शा दिए जाने के बाद विभाग ने सर्वे कार्य शुरू कर दिया। सर्वे करने वाली पीआईडीसी के कर्मचारियों ने हुसैनपुर में सर्वे कार्य शुरू किया।

‘सर्वे कार्य पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट पीआईडीसी सौंपेगी। उसके बाद आवश्यक कार्यवाही पूरी होने के बाद अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

विजय प्रकाश यादव, अवर अभियंता, एनएयएआई बस्ती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें