नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट ने जरूरतमंदों में राहत सामग्री बांटी
जहांगीरगंज। कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट संस्था आशा की...
जहांगीरगंज। कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट संस्था आशा की किरण बन गई है। समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोईन की अगुवाई में संस्था के सदस्यों द्वारा कोरोना काल मे निराश्रित एवं असहाय लोगों को घर घर जाकर राहत सामग्री दी जा रही है।
तहसील आलापुर क्षेत्र के जहांगीरगंज में स्थित नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन व समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोईन अपनी टीम के साथ जहांगीरगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में राहत सामग्री वितरित करा रहे हैं। टीम के सदस्य समाजसेवी दिव्यांग निलेश यादव, मोहम्मद अयूब, प्रहलाद, आफताब, उमर, जलालुद्दीन, जहांगीरगंज स्थित ऑफिस पर रोजाना एकत्र होते हैं और राहत सामग्री की पैकिंग कर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। रविवार को टीम ने जहांगीरगंज नई बाजार, मखदूमपुर में राहत सामग्री वितरित की। ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद मोईन एडवोकेट ने कहा कि लोगों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है और दिल को बहुत सुकून मिलता है। नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट ने पिछले लॉकडाउन में भी राहत सामग्री के साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजर वितरण व पौधरोपण कार्य किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।