जलालपुर ईओ अरविंद कुमार ने संभाला कार्यभार
Ambedkar-nagar News - जलालपुर नगर पालिका परिषद के नए अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने नगर के चौमुखी विकास का संकल्प दोहराया और नागरिकों को बिजली, पेयजल, साफ-सफाई जैसी सुविधाएं प्रदान करने का...

दुलहूपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद जलालपुर के नवागत अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार के पदभार ग्रहण करने के साथ ही कई महीनों से खाली चल रही ईओ की कुर्सी आबाद हो गई। झांसी जनपद से स्थानांतरित होकर आए अरविंद कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही नगर के चौमुखी विकास का अपना संकल्प दोहराया। नवागत ईओ ने कहा कि पूरा प्रयास रहेगा कि नगर वासियों को बिजली, पेयजल, साफ सफाई समेत मूलभूत व्यवस्थाएं आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त नगर वासियों को अन्य सुविधाएं व अन्य आवश्यकता की चीज समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी। समस्याओं का निस्तारण भी कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि नगर वासियों को सुविधाजनक तरीके से समस्याओं का निपटारा किया जाए और उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलें। जनपद भदोही के मूल निवासी नवागत ईओ ने नगर वासियों से सहयोग की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।