सराय हंकार-कमालपुर के बीच पिकिया नाले पर बनेगा पुल
आलापुर तहसील क्षेत्र के सराय हंकार और कमालपुर के बीच पिकिया नदी पर पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह पुल लगभग 25,000 लोगों को आवागमन में मदद करेगा। लोक निर्माण विभाग ने योजना शासन को भेज दी है। पुल...
जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर तहसील क्षेत्र के सराय हंकार कमालपुर सहित लगभग दर्जन भर गांवों के बाशिंदों को आवागमन की दिक्कतों से जल्द ही मुक्ति मिल जायेगी। सराय हंकार और कमालपुर गांवों के मध्य पिकिया नदी पर जल्द ही पुल बनेगा। पुल के निर्माण से आसपास के गांवों की लगभग 25 हजार की आबादी को फायदा होगा। लोगों को आवागमन के लिए अधिक दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। पुल बनने के बाद ग्रामीणों के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा। पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्य योजना बना कर शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलने के बाद पीकिया नदी पर पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा। आलापुर तहसील क्षेत्र के सराय हंकार और कमालपुर के बीच पुल निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने वाली है। लोक निर्माण विभाग ने इस संबंध में कार्य योजना बनाकर शासन को भेज दी है। पुल के निर्माण की अनुमानित लागत दो करोड़ 19 लाख रुपए है। पुल निर्माण के साथ ही एप्रोच मार्ग तथा अतिरिक्त पहुंच मार्ग का भी निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में अवर अभियंता संत विजय यादव ने बताया कि पुल निर्माण के लिए कार्य योजना बनाकर विभाग को भेजी गई थी। विभाग ने कार्य योजना को शासन को भेजा है। कार्य योजना की स्वीकृति का इंतजार है। मंजूरी मिलने के बाद बजट के लिए इस्टीमेट भेजा जाएगा। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी पुल निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।