अम्बेडकरनगर-अधिक संख्या में प्री-लिटीगेशन के वादों को निस्तारित कराएं: नोडल अधिकारी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में 8 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठकें चल रही हैं। विशेष न्यायाधीश मोहन कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। अदालत जनपद न्यायालय परिसर,...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठकों का दौर जारी है। विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम एवं नोडल अधिकारी मोहन कुमार ने अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में एडीआर भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने कहा कि आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदातल का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर, पारिवारिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, सभी पांचों तहसीलों, उपभोक्ता फोरम एवं अन्य विभागों में होगा जिसमें जुर्म संस्वीकृति तथा सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित प्री-लिटीगेशन के वादों को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष अब्दुल कैयूम, सदस्य अनामिका, व सुरेन्द्र मिश्र, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के अधिवक्ता राजेश कुमार तिवारी, डिप्टी चीफ असिस्टेंट शरद पांडेय, सश्री बुतूल जेहरा, कृषि विभाग, जिलापूर्ति, समाज कल्याण, जिला प्रोवेशन, आबकारी, भूमि संरक्षण, श्रम एवं श्रम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।