Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsMourning of Imam Hussain Majlis Held in Saidapur with Emphasis on Sacrifice and Humanity

हिन्दुस्तान से इमाम हुसैन का रहा विशेष लगाव

Ambedkar-nagar News - सैदापुर में कटघर मूसा में मजाहिर हुसैन के इसाले सवाब की मजलिस आयोजित की गई। मौलाना मेंहदी हसन ने कहा कि इमाम हुसैन का हिंदुस्तान से विशेष लगाव था। कर्बला के 72 शहीदों के पैगाम को जीवन में शामिल करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 3 Oct 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

सैदापुर। कटघर मूसा में मजाहिर हुसैन के इसाले सवाब की मजलिस आयोजित हुई। मौलाना मेंहदी हसन वाइज जलालपुरी ने मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग दो माह आठ दिन तक हजरत इमाम हुसैन का गम मनाकर उन्हें याद करते हैं। कहा कि इमाम हुसैन को हिंदुस्तान से विशेष लगाव था। एक बार आपने हिंदुस्तान आने की इच्छा भी जाहिर की थी। मौलाना हसन ने कहा कि अगर हम कर्बला के 72 शहीदों के एक-एक पैगाम को जीवन मे शामिल कर लें, तो हम कामयाब हो जाएंगे। मानव सेवा और बलिदान इमाम का सबसे बड़ा संदेश है। मौलाना ने कर्बला के कड़ियल जवान अली अकबर की शहादत का जिक्र किया जिसे सुनकर मोमनीन भावुक हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें