मेडिकल कॉलेज में दो दिन में दो बाइकें चोरी, पुलिस मौन
Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर के महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में दो दिन में दो मोटरसाइकिलें चोरी हो गईं, जिसमें एक चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। चोरों ने मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी को चुनौती दी है, जबकि पुलिस केवल...
बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी हुआ वायरल सद्दरपुर, संवाददाता। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर मोटरसाइकिल चोरों का खास अड्डा बन गया है। दो दिन में दो मोटरसाइकिलों की चोरी कर चोरों ने मेडिकल कालेज पुलिस चौकी को खुली चुनौती दी है। अलीगंज पुलिस अपराध पंजीकृत करने के स्थान पर जांच का राग अलाप रही है जबकि एक मोटरसाइकिल चोरी की सीसीटीवी फुटेज वायरल है। हलांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मेडिकल कालेज में आउटसोर्सिंग डेल्टा कर्मचारी मोहित शर्मा पुत्र राजमन शर्मा बीते मंगलवार को ड्यूटी करने सुबह आठ बजे आया और अपनी बाइक कैंटीन के पास खड़ी कर ड्यूटी पर चला गया। कुछ एक घंटे बाद जब वह लौटा तो उसकी बाइक चोरी जा चुकी थी। मेडिकल कालेज की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो एक चोर बाइक ले जाता हुआ कैमरे में कैद मिला, जिसका वीडियो वायरल हो गया। वहीं बुधवार को लगभग 11 बजे एक मरीज के तीमारदार विजय कुमार पुत्र राम नवल निवासी ग्राम सोनहरा कोतवाली अकबरपुर की बाइक भी चोरी हो गई। दोनों पीड़ितों ने चोरी की तहरीर पुलिस चौकी पर दी। दो दिन में दो बाइक चोरी कर चोरों ने मेडिकल कालेज पुलिस चौकी व रिटायर्ड फौजियों को खुली चुनौती दी है। कहने को मेडिकल कालेज पुलिस चौकी में आधा दर्जन से अधिक सिपाहियों व चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव की तैनाती है तथा मेडिकल कालेज की सुरक्षा के लिए दोनों गेटों पर आधा दर्जन से अधिक रिटायर्ड फौजी सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं। अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जांचोपरान्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।