Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsMinority Welfare Minister Omprakash Rajbhar Receives Four-Point Demand Memorandum from Madrasa Modernization Teachers Association in Ambedkar Nagar

मदरसा शिक्षकों ने अल्प संख्यक कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपा

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में प्रदेश के अल्प संख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की गई। संघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 10 Aug 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

अम्बेडकरनगर। जनपद दौरे पर आए प्रदेश के अल्प संख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी के नेतृत्व में चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण की मांग की गई है। संघ जिलाध्यक्ष ने कहा कि मदरसा शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात किया गया है। उनका राज्यांश व केन्द्रांश बकाया का भुगतान किया जाए। बकाया का भुगतान न होने से मदरसा शिक्षकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। आधुनिकीकरण योजना को बहाल कर शिक्षकों को जीवनदान दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद याकूब, मोहम्मद अकबर, इलियास इदरीसी, तुफैल अहमद, जीशान, मंगरू राम, असगर इदरीसी व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें