अम्बेडकरनगर-साहित्यिक समारोह में कवियों ने श्रोताओं को भाव विभोर किया
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में एक कोचिंग सेंटर पर साहित्यिक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व सैन्य अधिकारी विनोद सिंह रावत मुख्य अतिथि थे। कवि रामचंद्र द्विवेदी सरल की अध्यक्षता में विभिन्न कवियों ने अपनी रचनाएं...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के तमसा मार्ग स्थित एक कोचिंग सेंटर पर साहित्यिक समारोह का आयोजन हुआ। मंच संचालक डॉ तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु के निर्देशन, केन्द्रीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ फूलचंद्र विश्वकर्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सैन्य अधिकारी व साहित्यकार विनोद सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि मनोचिकित्सक डॉ जेके वर्मा मौजूद रहे। अध्यक्षता कवि रामचंद्र द्विवेदी सरल ने की। कवयित्री खुशी भारद्वाज ने सरस्वती गीत प्रस्तुत किया। समारोह में डॉ करुणा वर्मा, देवेन्द्र तिवारी देव, विनीत शूरवीर, सूरज शौर्य, अनूप अनुपम, अमित आनंद, अमन सुल्तानपुरी, चिन्तामणि निश्चिंत व अन्य कवियों ने विभिन्न रसों में निबद्ध अपनी कविताओं और गीतों के माध्यम से श्रोताओं को आनंदरस में निमग्न कर दिया और खूब तालियां बटोरी। इस दौरान डॉ फूल चंद्र विश्वकर्मा रचित खंडकाव्य गृद्धराज जटायु का विमोचन हुआ। साथ ही साथ डॉ तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु रचित जिज्ञासु के दोहे एवं दिनेश कुमार सिंह रचित गीतामृतम् का पुन: लोकार्पण हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।