गर्मी के दृष्टिगत बंदियों का रखे विशेष ध्यान: एडीजे
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कारागार मरैला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जेल में बंदियों को विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया। एडीजे ने...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कारागार मरैला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। जेल में निरुद्ध बंदियों को विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया। शिविर के पूर्व जेल का निरीक्षण कर आवश्यक निदेश जेल प्रशासन को एडीजे ने दिए। एडीजे ने कहा कि बंदी एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता एवं नि:शुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर अपने वादों की पैरवी कराके खत्म करा सकते हैं। कहा कि बीएनएसएस-479 से सम्बन्धित कोई ऐसा बंदी जिनकी जमानत न्यायालय से हो चुकी है और वह जमानतदार के अभाव में रिहा नहीं हो पा रहा है तो उसकी सूचना समय-समय पर प्राधिकरण कार्यालय में अवगत कराना आवश्यक है। एडीजे ने कारागार के निरीक्षण के दौरान बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनकर मौके पर निस्तारण भी किया। गर्मी के दृष्टिगत खानपान, महिला बंदी के साथ रह रहे उनके बच्चों एवं शीतल पेयजल पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश जेल प्रशासन को दिए। शिविर में जेलर संतोष कुमार सिंह, डिप्टी जेलर सूर्यभान सरोज, चिकित्सक डा. दिग्विजय प्रताप सिंह, जेल पीलएवी, पराविधिक स्वंय सेवक व बंदी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।