गरीब बंदी ले सकते हैं नि:शुल्क अधिवक्ता सुविधा: एडीजे
अम्बेडकरनगर के जिला कारागार मरैला में स्वच्छता का महत्व और विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने जेल का निरीक्षण किया और बंदियों को नि:शुल्क अधिवक्ता सुविधा और...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला कारागार मरैला में बुधवार को स्वच्छता का महत्व एवं बंदियों के हितार्थ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में हुए शिविर के पूर्व एडीजे ने जिला कारागार का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जेल अधिकारियों को दिए। अपर जिला जज ने बंदियों को विभिन्न कानूनों एवं धाराओं के तहत रिहाई तथा नए कानूनों के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि गरीब बंदी नि:शुल्क अधिवक्ता सुविधा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लेकर अपने मामलों की पैरवी करा सकते हैं। उन्होंने 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत जिसमें जुर्म संस्वीकृति एवं सुलह-समझौते के आधार लघु प्रकृति के फौजदारी वादों के निस्तारण कराने का आह्वान किया। शिविर के पूर्व जेल के निरीक्षण में एडीजे ने कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बंदियों से उनकी समस्याओं को सुनने के उपरान्त निस्तारण का भी आश्वासन दिया। शिविर में डिप्टी चीफ एलएडीसीएस राजेश कुमार तिवारी, जेलर गिरजा शंकर यादव, डिप्टी जेलर सूर्यभान व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।