Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsLawyers Union Submits Demand Letter to SDM for Client Issues Resolution

अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को दिया मांग पत्र

Ambedkar-nagar News - टांडा में अधिवक्ता संघ ने वादकारियों की समस्याओं के विरोध में उपजिलाधिकारी को मांग पत्र दिया। उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से वार्ता की और समस्याओं का समाधान निकाला। गुरुवार से न्यायिक कार्य अनवरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 15 Jan 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on

टांडा। बुधवार को अधिवक्ता संघ ने वादकारियों की समस्याओं के विरोध में उपजिलाधिकारी को मांग पत्र दिया। मांग पत्र लेने के बाद उप जिलाधिकारी डॉ शशि शेखर ने अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए बुलाया। उनकी पहल पर अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने वादकारियों की समस्याओं का समाधान निकाला। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम ने बताया कि गुरुवार से उपजिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार न्यायिक व नायब तहसीलदार के न्यायालय पर न्यायिक कार्य अनवरत ढंग से किया जाएगा, लेकिन तहसीलदार के मामले को लेकर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि अधिवक्ताओं व वादकारियों की समस्याओं का समाधान प्रशासन प्राथमिकता से करेगा। उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया है कि बार और बेंच के बीच सामंजस हर हाल में बनाए रखा जाएगा, जिससे न्यायिक कार्य में कोई अवरोध न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें