Launch of Communicable Disease Control Campaign in Ambedkarnagar with Awareness Rally संचारी रोगों से बचाव में सभी करें सहयोग: डीएम, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsLaunch of Communicable Disease Control Campaign in Ambedkarnagar with Awareness Rally

संचारी रोगों से बचाव में सभी करें सहयोग: डीएम

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हुआ। विधायक धर्मराज निषाद ने जन जागरण रैली का नेतृत्व किया। डीएम अविनाश सिंह और सीडीओ आनन्द शुक्ल ने रैली को रवाना किया। यह अभियान 30 अप्रैल तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 2 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
संचारी रोगों से बचाव में सभी करें सहयोग: डीएम

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जन जागरण की रैली निकाली गई। विधायक धर्मराज निषाद ने किया। कहा कि इस अभियान की सफलता में सभी का सहयोग करना होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर अकबरपुर में डीएम अविनाश सिंह व सीडीओ आनन्द शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। लोगों को संचारी रोग से बचाव के तौर तरीकों की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। थीम स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है। इससे पहले जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोगों यथा कुष्ठ, डायरिया तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया। विभागों को निर्देश दिया कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर अभियान के सफल संचालन में अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाएं। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित रही। अपने गांव, मोहल्ले व घर की साफ सफाई का ध्यान रखने तथा दूसरों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।