Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरLand Grabbers Occupy Cemetery Land in Tanda Authorities Remain Silent

कब्रिस्तान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, कर्मचारी मूकदर्शक बने

सद्दरपुर के टांडा कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला सकरावल के कब्रिस्तान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। फजले करीम ने डीएम और एसपी से शिकायत की, लेकिन पुलिस और राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 3 Nov 2024 05:18 PM
share Share

सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सकरावल स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। डीएम और एसपी से शिकायत की गई। अधिकारियों ने अवैध कब्जा रोकने का मौखिक आदेश भी दिया, लेकिन पुलिस व तहसील के राजस्व विभाग के कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए हैं। मोहल्ला सकरावल निवासी फजले करीम पुत्र फजले रब की सकरावल नगर क्षेत्र में एक संयुक्त भूमिधरी की जमीन गाटा संख्या 960 मि. रक्बा 0.896 हेक्टेयर स्थित है। भूमि में फजले करीम के खानदान के मुर्दों को दफन किया जाता है। इतना ही नहीं भूमि का अभी सभी पक्षों में न्यायिक बंटवारा भी नहीं हुआ है और उसी में एक ताजिया चौक भी स्थित है। उक्त जमीन पर काफी दिनों से एक दबंग की नजर लगी हुई थी, उसने उक्त जमीन से सटी गाटा संख्या 545 रक्बा 0.063 हेक्टेयर में से 0.042 हेक्टेयर का बीते दिनों बैनामा भी लिया और अपनी जमीन को राजस्व विभाग से नपवाने के लिए उपजिलाधिकारी टांडा के न्यायालय में एक हदबरारी का अभियोग पंजीकृत कराया, जिसे न्यायालय ने बीते 28 फरवरी को खारिज कर दिया। दबंग जब राजस्व विभाग से मनचाही मदद नहीं पाया तो उसने पुलिस विभाग से हाथ मिलाते हुए बीते 26 अक्तूबर से गाटा संख्या 545 की आड़ में गाटा संख्या 960 मि. में अपने साथियों के साथ कब्जा करना शुरू कर दिया। गाटा संख्या 960 मि. के सह खातेदार फजले करीम के विरोध करने पर दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत टांडा कोतवाली में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने डीएम और एसपी से शिकायत की, जहां से अधीनस्थों को मौखिक निर्देश दिया गया, लेकिन अभी तक राजस्व व पुलिस विभाग मूकदर्शक बनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें