शिया मुसलमानों के 11वें इमाम की शहादत में निकला जुलूस
Ambedkar-nagar News - जलालपुर में कर्बला के 72 शहीदों की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अय्यामे अजा के अंतिम दिन, शिया मुसलमानों ने मातम का जुलूस निकाला। मौलाना अतहर मेहंदी और अन्य मौलानाओं ने कर्बला की दास्तान...
कर्बला के 72 शहीदों की याद में हुआ कार्यक्रम जलालपुर, संवाददाता। बचे जो अगले बरस हम हैं और ये गम है, जो चल बसे तो ये अपना सलामें आखिर है। अय्यामे अजा के आखिरी दिन कर्बला के 72 शहीदों की याद में सवा दो माह से जारी अजादारी के अंतिम पड़ाव पर अलविदाई मातम का जुलूस एवं शिया मुसलमानों के 11वें इमाम हजरत इमाम हसन अस्करी की शहादत दिवस आठ रबीउल अव्वल पर समाप्त हो गया।
गुरुवार को अंजुमन रौनक-ए-इस्लाम के तत्वावधान में अमारी का ऐतिहासिक जुलूस मौलाना अतहर मेहंदी की तकरीर के बाद निकला जिसमें मौलान कैसर अब्बास, मौलाना रईस हैदर, मौलाना मोहम्मद हसन, मौलाना सैयद हुसैन जाफर एवं मौलाना मेंहदी हसन वाइज ने कर्बला की खूनी दास्तां बयान किया। वहीं पूर्व संध्या पर अंजुमन जाफरिया रजिस्टर मुस्तफाबाद के तत्वावधान में मौलाना सैयद मोहम्मद आबिद आबिदी मुजफ्फर नगर की तकरीर के साथ जुलूस निकाला गया था। नगर के जाफराबाद स्थित अलीगंज में भी अंजुमन रौनक-ए-अजा के तत्वावधान में अलविदाई मातम का जुलूस बरामद हुआ। अंजुमन अब्बासिया के तत्वावधान में 72 ताबूत का जुलूस निकाला गया। कमेटी के अध्यक्ष इब्ने अली जाफरी, अहसन रजा मीसम, मोहम्मद अब्बास राजा, मुजफ्फर हुसैन नन्हे, याकूब अली व अन्य ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।