Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरJustice Demanded in Nasoopur Case Four Jailed Amid Land Dispute

क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

दुलहूपुर में नसोपुर कांड के तहत चार लोगों को एससी एसटी धाराओं में जेल भेजा गया। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। हनुमान सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 8 Oct 2024 10:35 PM
share Share

दुलहूपुर, संवाददाता। बहु चर्चित नसोपुर कांड में चार लोगों को एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में जेल भेजे जाने के मामले में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष ने पुलिसिया कार्रवाई के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि पीड़ित हनुमान सिंह पूरे मामले में पिछले कई वर्षों से न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही प्रशासन से जमीनी विवाद का निराकरण चाह रहे थे। प्रशासन के आदेश पर ही उक्त खतौनी की जमीन की दो बार पैमाइश के बाद पत्थर नसब की कार्रवाई भी हुई थी। बावजूद उसके विपक्षी ने पत्थर नसब का विरोध करते हुए एकजुट होकर हनुमान की पिटाई कर दी। कहा कि विपक्ष के विरुद्ध कार्रवाई के बजाय पुलिस ने हनुमान सिंह, जय सिंह, भगवान सिंह तथा राम सिंह समेत चार लोगों के विरुद्ध एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगे किसी भी तरह के उत्पीड़न पर क्षत्रिय समाज चुप नहीं बैठेगा। नसोपुर गांव में गत 14 सितंबर को जमीनी विवाद में हनुमान सिंह तथा शिवचरण आदि के बीच मारपीट की घटना हुई थी। दोनों पक्षों की तहरीर पर जलालपुर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया था। इसी बीच जिला मुख्यालय से वापस लौटते समय विपक्ष की महिला प्रेमशीला सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थीं जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी मामले में पुलिस ने हनुमान सिंह समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। जिलाध्यक्ष के साथ अशोक कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह मुन्ना, राज बहादुर यादव, अभिमन्यु सिंह, जसवंत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें